555 Law of Attraction in Hindi: बस 5 दिनों में Manifest करें

दोस्तों, आज के समय में सभी लोग बहुत ज्यादा जल्दी में है, हर कोई अपनी इच्छा को बहुत ही जल्दी पूरा करना चाहता है क्योंकि हमारे पास वक्त नहीं होता है और हम और भी बहुत सारी चीजों में व्यस्त होते है। अगर आपकी भी कोई इच्छा है, जिसे आप Law of Attraction के द्वारा manifest करना चाहते हैं और आप बहुत ही कम समय तक किसी manifestation technique को करना चाहते है तो आज मैं आपके लिए Law of Attraction की most powerful manifestation technique लेकर आई हूँ, जिसका नाम है 555 Law of Attraction in Hindi. 555 Manifestation Technique बहुत ही शक्तिशाली है और मात्र पांच ही दिनों में आपके अवचेतन मन को री-प्रोग्राम कर देती है। 555 manifestation technique के द्वारा आप अपनी किसी भी इच्छा जैसे रिलेशनशिप, व्यवसाय, मनचाही नौकरी या कोई भी इच्छा मेनिफेस्ट कर सकते है।

555 Law of Attraction in Hindi: बस 5 दिनों में Manifest करें 

manifestation technique, most powerful manifestation technique in Hindi, 555 Manifestation Technique कैसे काम करती है, 555 Manifestation Technique का उपयोग कैसे करें, 555 manifestation technique क्या है, 555 manifestation technique किस समय करनी चाहिए, how to use 555 manifestation technique, 555 manifestation technique in hindi, 555 Law of Attraction in Hindi , 555 manifestation technique, 555 manifestation technique for love,  what is 555 manifestation technique, 555 Law of Attraction in Hindi: Most powerful Manifestation Technique


555 Manifestation Technique एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा आप अपने अवचेतन मन की शक्ति का प्रयोग करके किसी भी इच्छा को साकार कर सकते है। सभी manifestation techniques, Law of Attraction के सिद्धांत पर काम करती है, जिसके अनुसार समान समान को आकर्षित करता है (Like attracts Like) अर्थात यदि आप अपनी किसी भी विचार पर लगातार ध्यान केंद्रित करते है तो आपकी वो विचार वास्तविकता के रूप में प्रकट हो जाता है। Law of Attraction कहता है कि आप अपनी किस्मत अपने विचारों और भावनाओं द्वारा खुद तय करते है। ये बात बिल्कुल सत्य है। हम सभी ने इस बात को बहुत बार अनुभव किया है।
आप Law of Attraction की 555 manifestation technique द्वारा अपनी किसी भी इच्छा को पूरा कर सकते है। 555 manifestation technique, Law of Attraction की सबसे कम समय तक करी जाने वाली manifestation technique है। तो आइए जानते है 555 Law of Attraction in Hindi के बारे में 

555 Manifestation Technique क्या है (What is 555 Manifestation Technique in Hindi)

555 manifestation technique में आपको अपनी किसी एक इच्छा को 5 दिनों तक रोजाना 55 बार लिखना होता है। 55 बार लिखते समय आपको अपनी इच्छा को साथ-साथ visualize भी करना है, जैसे की यह सच में पूरी हो गई है। आपको अपनी इच्छा पूरी होने की भावनाओं जैसे-खुशी, उत्साह आदि को महसूस करना है। हो सकता है कि जब आप 55 बार लिखो तो बीच में आपका ध्यान हट जाए परंतु आपको वापस से अपना ध्यान अपनी इच्छा पर लाना है और visualize करना है। जब आप 2-3 दिनों तक इस प्रकार 55 बार लिखने में सफल हो जाएंगे तो बाद में आपको पनि इच्छा के प्रति वो उत्साह अपने आप दिखने लाग जाएगा, तब आपको visualize करने के लिए कोई ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जब आप किसी एक विचार पर ही बार-बार ध्यान केंद्रित करते है तो वह विचार शक्तिशाली हो जाता है। 
साथ ही, आपको एक समय पर अपनी केवल एक ही इच्छा पर काम करना है। यदि आप एक से ज्यादा इच्छाओ पर एक ही समय में 555 manifestation technique द्वारा काम करते है, तो आपका अवचेतन मन भ्रमित हो जाएगा कि कौनसी इच्छा पर काम करे। हो सकता है कि इससे आपको परिणाम भी मिले-जुले प्राप्त हो। 
उदाहरण के लिए यदि आप एक साथ लाल और पीला दोनों रंग manifest कर रहे हो तो हो सकता है कि आपका अवचेतन मन भ्रमित (Confuse) हो जाए और आपको दोनों ही रंग न प्राप्त होकर, एक नया रंग नारंगी (Orange) मिल जाए। अतः आपके लिए एक समय में एक ही इच्छा पर 555 manifestation technique का उपयोग करना बेहतर होगा। 

555 Manifestation Technique किस समय करनी चाहिए (When should we do 555 Manifestation Technique in Hindi)

आप 555 Manifestation Technique को किसी भी वक्त कर सकते है पर ध्यान रहे कि जिस समय आप इन affirmations को लिख रहे हो, उस समय आपका दिमाग बिल्कुल शांत, सकारात्मक होना चाहिए और आप उत्साह भरे हुए होने चाहिए। यहाँ उत्साह से भरा होने का मतलब ऊपर नीचे कूदने वाली उत्तेजना से नहीं है बल्कि उत्साह से भरे होने से आशय है कि आपको अपनी इच्छा को visualize करने में आनंद आना चाहिए और ऐसा तभी संभव होगा जब आप सकारात्मक और प्रसन्नचित दिमाग के साथ visualize करेंगे। कभी भी नकारात्मक भावनाओं या भावशून्यता के साथ Manifestation Technique नहीं करनी चाहिए, इससे आपके मनचाहे विचार, अवचेतन मन या ब्रह्मांड तक नहीं पहुँच पाते। 
555 manifestation technique को आप चाहे तो सुबह उठने के तुरंत बाद, दोपहर में या रात को सोने से ठीक पहले या कभी भी कर सकते है लेकिन Manifestation Technique को करने का सबसे सर्वोत्तम समय ब्रह्म मुहूर्त है। ब्रह्म मुहूर्त में वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सर्वाधिक होता है तथा कहा जाता है कि इस समय की जाने वाली हर प्रार्थना ब्रह्मांड स्वीकार कर लेता है। वेदों में कहा गया है कि ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता भूमि पर विचरण करते है। 
यदि आप ब्रह्म मुहूर्त में इस 555 Law of Attraction in Hindi को नहीं कर पाते है तो आप इसे सुबह उठने के तुरंत बाद या रात को सोने से ठीक पहले करें क्योंकि इस समय आपका अवचेतन मन सर्वाधिक सक्रिय होता है। 

555 Manifestation Technique कैसे काम करती है (How does 555 Manifestation Technique work in Hindi)

555 Manifestation Technique आकर्षण के नियम के आधार पर काम करती है। इस नियम के अनुसार, यदि हमारे विचारों की ऊर्जा या आवृति (Frequency) किसी भी वस्तु या घटना के समान हो जाती है तो वह वस्तु या घटना हमारी वास्तविकता में आ जाती है, भले ही ये विचार किसी वस्तु, घटना या किसी भी भावना के बारे में हो। आइए इसे उदाहरण के द्वारा समझते है-
जब आप अपने रेडियो के डायल को 630 ए.एम. पर सेट करते है तो आपको प्रसारण टॉवर से 630 ए.एम. का ही ब्रोडकास्ट प्राप्त होता है अर्थात आपने जिस आवृति का संदेश भेजा, आपको उस आवृति के अनुसार ही परिणाम मिला। ऐसा ही आपके विचारों के साथ होता है। आप ब्रह्मांड में जिस प्रकार की ऊर्जा के विचार भेजते हो, आपको उसी ऊर्जा वाले परिणाम प्राप्त होते है। 
इसी तरह, 555 Manifestation Technique में भी हम अपनी किसी भी इच्छा को लगातार 5 दिनों तक visualize करते है या महसूस करते हुए लिखते है, वो भी प्रत्येक दिन 55 बार। इस प्रकार, इन 5 दिनों में हम अपनी इच्छा की ऊर्जा उस वस्तु या घटना के बराबर कर देते है, जिससे ब्रह्मांड उस वस्तु को हमारे तक पहुंचाने के कार्य में लग जाता है। कई बार इस प्रक्रिया कि गति बहुत अधिक होती है और हमें तुरंत परिणाम मिल जाते है लेकिन कई बार हो सकता है कि आपकी Manifestation पूरी होने में समय लगे। आपको इस बीच के समय में अपनी इच्छा के लिए सकारात्मक रहना होता है, यदि आप नकारात्मक हो जाते है तो ब्रह्मांड की प्रक्रिया वही रुक जाती है या धीमी हो जाती है।
इसके बारे में, एक और कारण भी है, जिसकी व्याख्या में "the power of your subconscious mind" पुस्तक के आधार पर करूंगी। इस पुस्तक को लिखने वाले जोसेफ मर्फी कहते है कि यदि आपकी कोई भी इच्छा अवचेतन मन तक पहुँच जाती है तो आपका अवचेतन मन उस इच्छा को साकार करके ही मानता है। अवचेतन मन तक कोई भी बात तभी पहुँचती है, जब हम बार-बार उसे दोहराएं और महसूस करे कि वो सच में है। तो इस प्रकार यदि हम 5 दिनों तक रोजाना 55 बार अपनी इच्छा को दोहराते है तो यह इच्छा हमारे अवचेतन मन द्वारा स्वीकार कर ली जाती है और अवचेतन मन इसे पूरी कर देता है। परंतु ये दोनों व्याख्यायें एक ही है। आप अवचेतन मन को ब्रह्मांड, ईश्वर, आत्मा, आंतरिक अस्तित्व या Supreme Energy कुछ भी कहकर पुकार सकते है, लेकिन सब एक ही है। 

555 Manifestation Technique कैसे करें (How to do 555 manifestation technique in Hindi)

555 Manifestation Technique को करना बहुत आसान है। इस technique में आपको एक बार में किसी एक ही लक्ष्य को चुनना है। आइए नीचे दिए 5 चरणों में जानते है कि 555 Manifestation Technique कैसे करे -

1. अपनी इच्छा को चुने (choose your wish)

सबसे पहले आपको ये निर्धारित करना है कि आपको क्या चाहिए। यदि आप किसी चीज को पूरे दिल से चाहते हो और आपकी सकारात्मक भावनाएं उस चीज के साथ जुड़ी हो तो उस चीज को Law of Attraction के द्वारा Manifest करना बहुत आसान हो जाता है।
आप अपनी ऐसी इच्छा को चुने, जिसे आप पूरे दिल से चाहते हो या उसके साथ आपकी भावनाएं जुड़ी हो। यदि आप अपनी इच्छा के पूरी होने की कल्पना करते है और ये कल्पना करना आपको बहुत अच्छा लगता है तो इसका मतलब है कि उस चीज के साथ आपकी भावनाएं जुड़ी हुई है और आपने बिल्कुल सही इच्छा को चुना है।
कुछ लोगों के साथ शुरुआत में हो सकते है कि वो अपनी इच्छा कि कल्पना उस जबरदस्त ऊपर-नीचे कूदने वाली खुशी के साथ नहीं कर पायें, केवल हल्की खुशी महसूस हो। परंतु यदि आप कई दिनों तक लगातार अपनी इच्छा को उस हल्की खुशी के साथ visualize करोगे तो कुछ ही दिनों में आप उस जबरदस्त उत्तेजना को महसूस करने में सफल हो जाओगे क्योंकि Law of Attraction के अनुसार, यदि आप किसी विचार के बारे में बार-बार सोचते है तो वह अधिक से अधिक शक्तिशाली होता चला जाता है। 

2. Affirmation बनाए (create affirmation)

चूंकि 555 manifestation technique, Affirmation technique पर काम करती है तो अब अपनी इच्छा को निर्धारित करने के बाद दूसरा काम होता है 'Affirmation बनाना'। आपकी affirmation छोटी होनी चाहिए, जिससे आपको उसे लिखने में कम समय लगे तथा उसमें आपकी भावनाएं भी शामिल होनी चाहिए। जैसे यदि मेरी इच्छा मेरी पसंदीदा कार को पाना है तो मेरी affirmation होगी कि 'धन्यवाद भगवान, मुझे मेरी पसंदीदा कार मिल गई है।'
Affirmation में कभी भी चाहिए या दे दीजिए, ऐसे शब्द नहीं होने चाहिए। आपकी affirmation पढ़कर आपको महसूस होना चाहिए कि आपकी इच्छा पूरी हो गई है। जैसे- 'मुझे मेरी पसंदीदा कार चाहिए' या 'भगवान मुझे मेरी पसंदीदा कार दे दीजिए।' ये दोनों ही Affirmation गलत है। इन Affirmations में आप आपने अवचेतन मन को बता रहे हो कि आपके पास वो चीज नहीं है या उस चीज की कमी है तो आपके अवचेतन मन के पास भी यही संदेश जाएगा कि इसके पास उस चीज की कमी ही रखनी है, तो आपकी वो इच्छा कभी पूरी नहीं होगी। इसके विपरीत, आपकी Affirmation ये है कि 'धन्यवाद भगवान, मुझे मेरी पसंदीदा कार मिल गई है।' और आप इसे पूरी भावनाओं के साथ महसूस करते हो तो आपके अवचेतन मन के पास संदेश जाता है कि ये कार इनके पास है और ये इनकी है। चूंकि अवचेतन मन आपकी वास्तविकता और कल्पना में फर्क नहीं कर सकता तो इस प्रकार आपका अवचेतन मन उस चीज को आप तक पहुँचाने में लाग जाता है।
यहाँ कुछ और Affirmations के उदाहरण है, जिनसे आप सहायता ले सकते है-
पैसों के लिए (for money) - Thank you God! मुझे _______ पैसे मिले है। मैँ बहुत ज्यादा खुश हूँ।
नौकरी के लिए (for job) - Thank you God! Finally मुझे मेरी पसंदीदा _______ job मिल गई है। मैँ और मेरा परिवार बहुत ज्यादा खुश है।
इसी तरह, आप भी अपनी इच्छा के लिये Affirmation बना सकते है। 

3. अपनी Affirmation को 5 दिनों तक रोजाना 55 बार लिखे (write your affirmation 55 times daily for 5 days)

अब यदि आपने अपनी Affirmation बना ली है तो आपको अपनी Affirmation को प्रत्येक दिन 55 बार लिखना है। जैसा की मैंने पहले बताया है, आप इसे किसी भी वक्त लिख सकते है जब आपका दिमाग पूरी तरह शांत और सकारात्मक हो। इन Affirmation को आपको एक ही बार में लगातार 55 बार लिखना होता है। आप चाहे तो इन Affirmations को टाइप भी कर सकते है। हालांकि मोबाईल में इतनी बार टाइप करना मुश्किल होगा तो आप लैपटॉप में टाइप करे। आप टाइप करें या लिखे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 

4.अपनी Affirmation की कल्पना करे

आपको अपनी Affirmation को लिखते समय, Affirmation statement को पूरी तरह से सच मानना है और इसे महसूस करना है। असली खेल भावनाओं का ही है। आप जितनी गहराई से इसे महसूस कर सकते है, कल्पना कर सकते है, करें। यदि आप Affirmation लिखते वक्त अच्छा महसूस नहीं कर रहे है तो आप थोड़ी देर ध्यान (meditation) आदि करके दोबारा लिखना शुरू करे।

5. सकारात्मक रहे और दृढ़ विश्वास रखे (stay positive and have strong faith)

आपको पूरा विश्वास रखना है कि आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी। अपनी इच्छा के बारे में सकारात्मक ही सोचना है। बिल्कुल भी नकारात्मक विचारों से बचे। यदि आपके मन में नकारात्मक विचार आते भी है, तो उन्हे सकारात्मक विचारों में परिवर्तित कर दीजिए। उदाहरण के लिए, यदि आपके मन में आए कि मेरी पसंदीदा कार बहुत महंगी है। मेरी बचत इतनी नहीं है कि मैँ इसे पा सकु। तो आपके मन में ये आते ही आपको खुद से बोलना है कि इस ब्रह्मांड के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। मैंने जो चाहा है, वो ब्रह्मांड मुझे जरूर देगा। मेरे लिए एक वैसी ही कार जरूर बनी है। मुझे मेरी कार जरूर मिलेगी और कल्पना करनी है कि आपको वो कार मिल गई है।
एक बात आप हमेशा याद रखिए की आप नकारात्मक विचारों पर सोचकर या उन पर ध्यान केंद्रित करके उन्हे कभी भी खत्म नहीं कर सकते। जितना अधिक आप नकारात्मक विचारों से दूर होने का सोचोगे, उतने ही अधिक नकारात्मक विचार आपके मन में आएंगे क्योंकि दरअसल जिस समय आप ये सोच रहे हो कि आपको नकारात्मक नहीं सोचना है उस समय भी आप नकारात्मक विचारो पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे होते है। नकारात्मक विचारों को खत्म करने का तरीका एक ही है कि जब भी नकारात्मक विचार आए, इन्हे सकारात्मक विचारों में बदल दीजिए।

6. मुक्त कर दीजिए (let go)

5 दिनों तक लिखने के बाद आप इस manifestation technique को करना छोड़ दीजिए। अब आपकी ये इच्छा ब्रह्मांड के हवाले है। ब्रह्मांड पर पूरा भरोसा रखिए। 5 दिन के बाद आप इस इच्छा से पूरी तरह अलग (Detach) हो जाइए अर्थात let go कर दीजिए।
let go करना बहुत आसान है। आपकओ जब भी अपनी इच्छा की याद आए, आपको बस खुद से ये कहना है कि मेरी इच्छा अब भगवान के हाथ में है और भगवान हमेशा अच्छा ही करते है। अपनी इच्छा के बारें में सकारात्मक या नकारात्मक कुछ भी न सोचे। पहले की तरह ही आपने कार्यों में लगे 
रहना और हमेशा सकारात्मक रहे। इस प्रकार आपकी इच्छा बहुत ही जल्द पूरी होने वाली है।

555 Manifestation Technique Example in Hindi 

हो सकता है कि कुछ लोगों 555 Manifestation Technique करने के लिए Affirmation बनाने में दिक्कत आए। इसीलिए मैँ नीचे कुछ 555 Manifestation Technique Example शेयर कर रही हूँ, जो आपके लिए जरूर लाभदायक साबित होंगे। आप मेरे द्वारा बताए गए 555 Manifestation Technique examples में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकते है। ये Manifestation Technique Example सिर्फ आपको समझाने के लिए है, आप अपने लिए अपने अनुसार कोई भी Affirmation बना सकते हो। जरूरी नहीं है कि आप Law of Attraction से केवल धन, रिश्ते, नौकरी या सैलरी ही manifest करो बल्कि आप इसकी सहायता से कुछ भी मनीफेस्ट कर सकते है और आज आप जहां है, वहाँ से बहुत ऊपर उठ सकते है। 
  • धन्यवाद ब्रह्मांड, मैँ अपनी नई कार पाकर बहुत खुश हूँ। मैँ अब आसानी से कहीं भी आ-जा सकती हूँ। 
  • धन्यवाद भगवान, मेरी अच्छी सेहत के लिए। मैँ बिल्कुल स्वस्थ हूँ और ऊर्जावान महसूस कर रही हूँ। 
  • धन्यवाद भगवान, मुझे मेरे Soulmate से मिलाने के लिए। हम दोनों एक साथ बहुत खुश है। 
  • धन्यवाद ब्रह्मांड, मेरी सैलरी ______ (insert your amount) बढ़ाने के लिए। मैँ बहुत खुश हूँ। 
  • धन्यवाद भगवान, मुझे मेरी मनपसंद जॉब दिलाने के लिए। मैँ इस जॉब को पाकर बहुत खुश हूँ और अपना काम enjoy कर रही हूँ। 
  • धन्यवाद भगवान, मुझे सकारात्मक बनाने के लिए। मैँ बहुत सकारात्मक और खुशमिजाज इंसान हूँ। 
  • धन्यवाद भगवान, मुझे ____ (insert our desired percentage) मिले है। मैँ और मेरे परिवार वाले बहुत खुश है। 
  • धन्यवाद भगवान, मेरे सुंदर काले, घने और मजबूत बालों के लिए। मैँ अपने बालों से बहुत प्यार करती हूँ। 

FAQ (Frequently Asked Questions)

1. क्या मैँ 555 Manifestation Technique को 5 दिनों से अधिक समय तक कर सकती हूँ?

जी नहीं, इससे ये 555 Manifestation Technique नहीं रहेगी। 555 Manifestation Technique को आपको केवल 5 ही दिनों तक करना होता है। लेकिन फिर भी यदि आपको लगता है कि आपकओ इसे ज्यादा समय तक करना चाहिए तो let go के बाद कम से कम 5 दिन रुककर फिर से शुरू कर सकते है। 

2. मैँ 555 Manifestation Technique के द्वारा कितनी इच्छाएं पूरी कर सकती हूँ?

आपकी जितनी भी इच्छाएं है, सब कि सब आप 555 Manifestation Technique के द्वारा पूरी कर सकते है। ब्रह्मांड के आकर्षण के नियम (Law of Attraction) कि कोई सीमा नहीं है। आप जितना अधिक Manifest करते है, उतना ही आप ब्रह्मांड कि प्रक्रिया को समझते है और आप और अधिक Manifest करने में सक्षम हो जाते है। 

3. यदि मैँ 555 Manifestation Technique को लगातार 5 दिनों तक नहीं कर पाती हूँ तो क्या करूँ?

यदि 555 Manifestation Technique को आप लगातार 5 दिनों तक नहीं कर पाते है और कोई दिन बीच में छूट जाता है तो आप इसको दोबारा शुरू करे और इस बार 5 दिनों तक लगातार करें। 

4. क्या मैँ एक साथ अपनी 2 इच्छाओं के लिए 555 Manifestation Technique कर सकती हूँ?

मैँ आपको ऐसी सलाह नहीं दूँगी। मेरा मानना है कि आपको एक बार में केवल एक ही इच्छा के लिए Manifestation Technique करनी चाहिए और जब एक इच्छा के लिए एक Manifestation Technique पूरी हो जाए, तब दूसरी इच्छा के लिए शुरू करें। 

आज आपने क्या जाना

आज मैंने आपको 555 Law of Attraction in Hindi बतायी। इसे 555 Manifestation Technique भी कहा जाता है। आप इस 555 Manifestation Technique को एक बार जरूर करके देखे। 
कई बार यदि आपकी manifestation पूरी नहीं होती है तो आपको घबराना नहीं है और न ही universe के इस सिद्धांत पर शक करना है क्योंकि यह सिद्धांत सर्वमान्य है। यह कभी भी गलत नहीं हो सकता। यहाँ 2 ही कारण है कि या तो वो चीज आपके पास आने में वक्त लगेगा या फिर आपने सही तरीके से इस manifestation technique को किया नहीं है। ऐसी स्थिति में आप दोबारा से यह 555 manifestation technique शुरू कर सकते है। आपकी कोई भी इच्छा यदि ब्रह्मांड तक पहुँच जाती है तो वो कभी भी खाली नहीं जाती।
अगर आप ये 555 Manifestation Technique in Hindi करते हो तो आपको परिणाम तो अवश्य ही मिलने वाले है और जब मनचाहा परिणाम मिल जाए तो  555 Manifestation Technique Success Story या कोई भी Law of Attraction Success Story हमारे साथ इंस्टाग्राम या contact us पेज पर जरूर शेयर करे। हमें बहुत खुशी होगी। धन्यवाद!













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.