5 Morning Affirmations in Hindi - 21 दिनों तक रोज सुबह दोहराएं

आज मैँ आपको 5 ऐसे Morning Affirmations बताने वाली हूँ, जिन्हे यदि आप रोज सुबह 21 दिनों तक बोलते है तो आपको अपने अंदर स्वयं ही परिवर्तन महसूस होने लगेगा। किसी भी चीज को अपने अवचेतन मन (subconscious mind) तक पहुँचाने के लिए 21 दिन पर्याप्त है। अगर आप भी अपने अवचेतन मन की री-प्रोग्रामिंग करना चाहते है तो बस आपको ये 5 Morning Affirmations in Hindi करनी है, लगातार 21 दिनों तक। यदि आप कुछ भी manifest करना चाहते है तो ये powerful morning affirmations आपकी manifestation स्पीड को भी बढ़ा देते है और आपको आपका मनचाहा परिणाम तेजी से मिलता है। आइए इन Morning Affirmations in Hindi को पढ़ते है-

5 Morning Affirmations in Hindi - 21 दिनों तक रोज सुबह दोहराएं 

5 Morning Affirmations in Hindi - 21 दिनों तक रोज सुबह दोहराएं , Morning Affirmations in Hindi, 5 Morning Affirmations in Hindi, morning affirmations hindi, morning affirmations to start your day, daily morning affirmations, best morning affirmations, morning affirmations for kids, morning affirmations for positive energy, good morning affirmations, morning affirmations for success, morning affirmations for students, Morning Affirmations, powerful morning affirmations in hindi, powerful morning affirmations, positive morning affirmations in hindi, positive morning affirmations,


आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि सुबह उठने के कितनी देर बाद Morning Affirmations देनी चाहिए? अगर आपके लिए संभव हो तो आपको नींद खुलते ही तुरंत Morning Affirmations दोहरानी चाहिए। यदि आप उस समय ऊर्जावान और शांत महसूस नहीं कर रहे है तो पहले कुछ देर ध्यान आदि करके फिर इन affirmation को दोहराएं। Morning Affirmations को दोहराते वक्त सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आप जिस तरह की affirmation बोल रहे हो, उसी तरह की आपकी भावना भी होनी चाहिए। Morning Affirmations को आप कम से कम 1 मिनट से लेकर कितनी भी देर तक कर सकते है। आप चाहे तो इन good morning affirmations को जोर से भी बोल सकते है या फिर मन ही मन भी दोहरा सकते है। लेकिन इन affirmations के साथ में भावनाओं का जुड़ा होना महत्वपूर्ण है। तो आइए जानते है 5 Morning Affirmations in Hindi जो आपके जीवन में चमत्कार ही चमत्कार करने वाली है।
  • मैँ उस परम पिता ईश्वर की सबसे अच्छी संतान हूँ। ईश्वर का हाथ सदैव मेरे सिर पर है।
  • मुझे हर कार्य में सफलता मिलती है। मैँ अपनी सफलताओं के लिए आभारी हूँ।
  • मैँ बहुत सकारात्मक हूँ और मैँ सकारात्मक लोगों से ही घिरी हुई हूँ।
  • मैँ जो चाहती हूँ, ब्रह्मांड मुझे वो सब कुछ आसानी से दे देता है।
  • मैँ बहुत खुश हूँ और मैँ अपनी इतनी शानदार सफलताओं से भरी ज़िंदगी के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हूँ। 
तो दोस्तों, ये थी आज की 5 Morning Affirmations in Hindi, जिन्हे 21 दिनों तक लगातार आपको करना है। यदि आप इन Morning Affirmations को 21 दिनों से ज्यादा भी करना चाहे तो कर सकते है। अब अगले 21 दिनों तक 5 Morning Affirmations in Hindi by LOA stories को जरूर दोहराएं तथा इन positive morning affirmations को करने के बाद आपके जीवन में जो परिवर्तन आए, उन्हे आप हमारे साथ इंस्टाग्राम या contact us पेज पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद!

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Thank you very much for sharing these amazing affirmations

    ReplyDelete