water manifestation technique - 1 ग्लास पानी से अपनी हर इच्छा पूरी करें

आजकल manifestation शब्द से कोई भी अनजान नहीं है। आए दिन आप इस शब्द को सुनते होंगे या फिर यूट्यूब पर वीडियोज़ में manifestation के बारे में देखते होंगे। आज के लेख में मैँ आपको water manifestation technique के बारे में बताऊँगी कि कैसे आप सिर्फ 1 ग्लास पानी पीकर अपनी हर इच्छा पूरी कर सकते है। water manifestation को water affirmation technique या law of attraction water affirmation technique के नाम से भी जाना जाता है तो आइए जानते है water manifestation technique in hindi के बारे में-

water manifestation technique - 1 ग्लास पानी से अपनी हर इच्छा पूरी करें

water manifestation technique in hindi,water manifestation meaning in hindi, water manifestation in hindi, water manifestation techniques does water manifestation work, water affirmation in hindi, water affirmation technique in hindi,  water manifestation technique कैसे करें , How to do water manifestation technique in hindi, water manifestation, water affirmation, most powerful manifestation method, water affirmation technique , law of attraction water affirmation technique, what is water manifestation technique in Hindi, Water Manifestation Success Stories, water manifestation technique क्या है,water manifestation technique - 1 ग्लास पानी से अपनी हर इच्छा पूरी करें , loastories.online, LOA Stories


बचपन से हमें सिखाया जाता है कि खुद को पानी जैसा बनाओ अर्थात जैसे पानी बर्तन के हिसाब से अपना आकार परिवर्तित कर लेता है। उसी तरह, जीवन में परिस्थितियों के हिसाब से हमें स्वयं को ढाल लेना चाहिए। पानी की वजह से आज ये धरती जीवंत है और कहा जाता है कि धरती पर सर्वप्रथम जीवन की उत्पति समुन्द्र अर्थात पानी में ही हुई। हम में से कोई भी पानी के महत्व से अनजान नहीं होगा परंतु आज मैँ आपको बताऊँगी कि आप सिर्फ एक ग्लास पानी पीकर कैसे अपनी हर इच्छा पूरी कर सकते है। जी हाँ, ये बिल्कुल सत्य है। मैंने अपनी स्वयं की लाइफ में इसके चमत्कार देखे है। मेरे पास बहुत सारी Water Manifestation Success Stories भी आ चुकी है। तो आइए जानते है कि water manifestation technique क्या है?

water manifestation technique क्या है ( what is water manifestation technique in Hindi)

water manifestation technique में आपको अपनी किसी भी इच्छा को पानी पीने से पहले बोलना होता है और महसूस करना होता है कि आपकी वो इच्छा पूरी हो गई है तथा आप इसके लिए कृतज्ञ (Grateful) है। यह टेक्नीक भी law of attraction का ही हिस्सा है। अर्थात पानी पीते वक्त जैसे आपके विचार होंगे, वैसे ही आपको परिणाम मिलेंगे।
आपने देखा होगी कि धार्मिक स्थलों पर पानी को अभिमंत्रित करके दिया जाता है और उस पानी को पीने से कोई व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ हो जाता है। ये water manifestation technique का ही कमाल है।
water affirmation technique बहुत ही प्रभावी है। इसके द्वारा आप अपना कोई रिश्ता, स्वास्थ्य, मनपसंद नौकरी या कुछ भी manifest कर सकते है। यह टेक्नीक आपको बहुत ही जल्दी परिणाम देती है।

water manifestation technique कैसे काम करती है (How does water manifestation technique work in hindi)

water manifestation technique in hindi,water manifestation meaning in hindi, water manifestation in hindi, water manifestation techniques does water manifestation work, water affirmation in hindi, water affirmation technique in hindi,  water manifestation technique कैसे करें , How to do water manifestation technique in hindi, water manifestation, water affirmation, most powerful manifestation method, water affirmation technique , law of attraction water affirmation technique, what is water manifestation technique in Hindi, Water Manifestation Success Stories, water manifestation technique क्या है,water manifestation technique - 1 ग्लास पानी से अपनी हर इच्छा पूरी करें , loastories.online, LOA Stories, Dr. Masaru Emoto, Dr. Masaru Emoto experiment on water, water manifestation technique कैसे काम करती है , How does water manifestation technique work in hindi


जापानी वैज्ञानिक डॉ. मसारू एमोटो (Dr. Masaru Emoto) ने 1990 के दशक में पानी पर प्रयोग किये जिसमे उन्होंने बताया कि मनुष्य चेतना, पानी की परमाण्वीय सरंचना को बदल सकती है। इसे सिद्ध करने के लिए, उन्होंने एक ही स्रोत से पानी के अलग-अलग ज़ार भरे और उन ज़ारों पर अलग-अलग शब्द चिपका दिए। डॉ. मसारू एमोटो ने पानी की अलग-अलग अवस्थाओ जैसे बर्फ और द्रव में पानी की अलग-अलग क्रिस्टल सरंचनाओ की तस्वीरे खींची। जिससे पता चला कि शब्द वास्तव में जमे हुए पानी की क्रिस्टलीय और परमाणविक सरंचना को प्रभावित करते है। बर्फ पर भेजी गई सकारात्मक भावनाएं उसकी क्रिस्टलीय सरंचना को ज्यादा सामंजस्यपूर्ण बना देती है जबकि नकारात्मक भावनाएं बर्फ की क्रिस्टलीय सरंचना को और अधिक बिखरा हुआ रूप दे दिया था।
फिर उन्होंने, अलग-प्रकार की ध्वनियों से पानी पर प्रयोग किया। मधुर ध्वनि ने अच्छी सरंचना वाले क्रिस्टल बनाए जबकि कठोर धातु की तीव्र आवाज वाली ध्वनि ने बिखरे हुए से क्रिस्टल बनाए।
डॉ. मसारू एमोटो ने एक ही स्रोत से पानी के 2 अलग-अलग ज़ार भरे और उनमें से एक पर सकारात्मक भावना जैसे- प्रेम और कृतज्ञता आदि तथा दूसरे पर नकारात्मक भावना जैसे- घृणा, मूर्खता आदि नकारात्मक शब्द लिखे और उन दोनों जारों के साथ उन पर लिखे शब्दों के समान ही भावनाएं रखी। जब उन्होंने उन दोनों ज़ारों के पानी की क्रिस्टल सरंचना देखी तो पाया कि जिस ज़ार पर उन्होंने सकारात्मक शब्द लिखे थे, उसके पानी की क्रिस्टल सरंचना बहुत सुंदर थी जबकि दूसरे की क्रिस्टल सरंचना या तो बनी नहीं थी। या फिर, बिखरी हुई थी।
अब जरा इस प्रयोग को अपने शरीर के संदर्भ में सोचे। हमारे शरीर का 70% हिस्सा पानी ही होता है। पानी हमारे मस्तिष्क से लेकर शरीर की हर छोटी से छोटी कोशिका में भी विद्यमान है। जैसी हमारी भावनाएं होंगी, पानी स्वयं को उसी प्रकार की परमाण्वीय सरंचना में बदल लेगा। जिस समय हम पानी को हाथ में लेते है, उस समय हमारे जो भी विचार या भावनाएं होती है, वो पानी के परमाणुओं में स्थानांतरित हो जाती है और पानी में उसी प्रकार की ऊर्जा बन जाती है। जब हम वह पानी पीते है तो हमारे शरीर के रोम-रोम में वो सारी भावनाएं और ऊर्जा चली जाती है तथा हमारे अवचेतन मन (subconscious mind) की भी उसी तरह की रि-प्रोग्रामिंग (Re-Programming) शुरू हो जाती है।
यह बात बहुत ही गहरी है। हो सकता है कि आपको इस बात पर यकीन ही न हो लेकिन विज्ञान ने इस बात को सिद्ध किया है। आप इसका उदाहरण प्रत्येक धर्म के धार्मिक स्थलों पर भी देख सकते है जहां पानी को मंत्रित करके दिया जाता है और उस पानी को पीने से अनेक रोग दूर हो जाते है और इच्छानुसार लाभ भी मिलता है। ये बात बिल्कुल सत्य है। आप इस प्रयोग को स्वयं पर मात्र 11 दिन करके देखिए, आपको परिवर्तन नजर आने
लगेंगा।

water manifestation technique कैसे करें (How to do water manifestation technique in hindi)

water manifestation के लिए कोई विशेष नियम नहीं है जैसे कि water manifestation किस दिन से शुरू करे? ये भी कोई आवश्यक नहीं कि आप दिन में जितनी बार पानी पियें, उतनी बार ही water affirmation करें परंतु दिन में कम से कम 1 से 2 बार आपको water को affirm करके जरूर पीना है। यदि आप water manifestation technique से जल्दी परिणाम चाहते है तो आपको इस water affirmation technique को सुबह उठते ही सबसे पहले और रात को सोने से पहले करना चाहिए। इससे आपको परिणाम जल्दी मिलते है। तो आइए जानते है कि water affirmation technique कैसे करे-
  • सबसे पहले आपको निर्धारित करना है कि आप क्या चाहते है अर्थात अपनी affirmation बनानी है। जैसे आपको जॉब चाहिए तो आपकी sffirmation होगी कि "thanku water! मुझे मेरी जॉब मिल गई है।"
  • अपनी affirmation में आप चाहे तो समय सीमा भी शामिल कर सकते है। जैसे मेरी affirmation ये है कि "thanku water! मुझे मेरी जॉब मिल गई है।" तो मैँ इसमे समय सीमा भी शामिल कर सकती हूँ जैसे "thanku water! मुझे मेरी जॉब मिल गई है। मुझे मेरी जॉब 1 सप्ताह में ही मिल गई है।" आप अपने अनुसार इसमे समय लगा सकते है।
  • पानी से भरा ग्लास या कोई बोतल ले। ग्लास या बोतल आप कांच, स्टील या किसी भी धातु की ले सकते है। यदि संभव हो तो प्लास्टिक की बोतल या ग्लास ना ले।
  • अब पानी से भरे ग्लास को अपने दोनों हाथों की हथेलियों में पकड़िए और अपना मन अपनी इच्छा (affirmation) पर एकाग्र करे।
  • आप अपनी इच्छा को कम से कम 10 सेकंड तक बोलिए अर्थात कम से कम 3 से 4 बार बोलिए। आप चाहे तो अपनी इच्छा को ऊंची आवाज में भी बोल सकते है और आप चाहे तो इसे मन ही मन भी दोहरा सकते है।
  • बोलते वक्त साथ-साथ आपको अपनी इच्छा पूरी होते देखना है अर्थात visualize करना है कि आपकी इच्छा पूरी हो गई है और आप इसके लिए कृतज्ञ (grateful) है। आपको इस कृतज्ञता को महसूस करना है और thankful होना है।
  • अब आप उस पानी को पी लीजिए। 
  • आपने अगर अपनी affirmation में समय सीमा शामिल करी है तो आपको इस water manifestation method को उतने ही समय तक करना है। जैसे मैंने यदि 1 सप्ताह की समय सीमा ली है तो मुझे इस water manifestation method को 1 सप्ताह तक करना है।
  • यदि आप पानी पीने के लिए बोतल का इस्तेमाल करते है तो जितनी बार आप उस बोतल से पानी पियें, उतनी ही बार पानी को affirmations दे सकते है।
आप Water को affirm करने के लिए इन 5 Morning Affirmations in Hindi Affirmation का भी उपयोग कर सकते हो। आप पानी को Gratitude Affirmations के द्वारा भी affirm कर सकते हो। 
धैर्य रखे और ब्रह्मांड पर पूरा विश्वास रखे। ब्रह्मांड आपकी इच्छा जरूर पूरी करेगा लेकिन यदि आपको विश्वास नहीं है या नकारात्मक विचारों पर ही ध्यान केंद्रित करते है तो आप इस प्रक्रिया की गति को रोक देंगे। यदि आपके मन में नकारात्मक विचार आते है तो तुरंत उन्हे सकारात्मक बना लीजिए। उदाहरण के लिए, यदि मुझे अपनी इच्छा पर शक हो रहा है कि पता नहीं मुझे जॉब मिलेगी या नहीं। तो इस विचार पर ध्यान केंद्रित करके मैँ ब्रह्मांड की प्रक्रिया को रोक रही हूँ। ऐसा विचार आते ही मुझे तुरंत इसे सकारात्मक affirmation के साथ बदल लेना चाहिए। जैसे कि मुझे पूरा विश्वास है, मुझे जॉब जरूर मिलेगी। मुझे ब्रह्मांड पर पूरा भरोसा है। इस प्रकार आप नकारात्मक विचारों से बच सकते है।


आज आपने क्या जाना

दोस्तों, आज मैंने आपको law of attraction की most powerful manifestation method के बारे में बताया जो कि बहुत ही जादुई तरीके से काम करती है। मैंने अपनी लाइफ में भी water manifestation technique को बहुत बार उपयोग किया है और मुझे हमेशा बहुत अच्छे परिणाम मिले है। मैंने बहुत सारी Water Manifestation Success Stories भी शेयर की है। आप उनको भी पढ़ सकते है। इस water affirmation technique को करने के बाद आप अपनी सक्सेस स्टोरी को हमारे साथ इंस्टाग्राम या contact us पेज पर जरूर शेयर करिएगा और आप इस लेख को भी अपने परिचितों के साथ शेयर कर सकते है। धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.