Money Affirmation in Hindi - धन आकर्षित करने के लिए Affirmation

नमस्कार दोस्तों, आज मैँ आपको Money Affirmation in Hindi के बारे में बताऊँगी। अगर आप भी पैसों की कमी से जूझ रहे है या फिर जितने पैसे आप चाहते है उतने आपके पास नहीं है या फिर आपको आपकी मेहनत का कोई भी परिणाम नहीं मिल रहा है तो आज की ये Affirmations आपके लिए Best Money Affirmation है। वास्तव में, ये बहुत ही Powerful Money Affirmation है , इन्हे कुछ दिन लगातार करने के बाद ही आपको परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे। याद रखिए कि ये Affirmations सच में काम करती है और आप पहले इंसान नहीं है जो इनका उपयोग कर रहे है। दुनियाभर में लाखों लोगों ने इन्हे आजमाया है और अपना मनचाहा परिणाम पाया है। आप भी अपने मनचाहे परिणाम पा सकते है, बस अपना नजरिया सकारात्मक रखें और इन Money Affirmation को कम से कम 1 महीने लगातार बोले।

Money Affirmation in Hindi - धन आकर्षित करने के लिए Affirmation

money affirmation, money affirmation wallpaper, money affirmation in hindi, money affirmation quotes, money affirmation in english, bob proctor money affirmation, powerful money affirmation, positive money affirmation, best money affirmation, money affirmation bob proctor, Money Affirmation in Hindi - धन आकर्षित करने के लिए Affirmation,


आपने Law of Attraction से बहुत कुछ Manifest किया होगा लेकिन शायद आपको Money Manifest करना मुश्किल लगा होगा क्योंकि हमारे भारतीय परिवारों में हम अक्सर सुनते है कि बिना मेहनत के कुछ भी नहीं पाया जा सकता है और अगर मेहनत करोगे तो फल जरूर मिलेगा। यही बात धीरे-धीरे हम भी मानने लगे है। कई बार हम मेहनत करते है और उस मेहनत के अनुसार परिणाम नहीं मिलता है क्योंकी हमने शायद पैसे की कमी वाले उस विचार को बहुत गहराई से दिमाग में बैठा लिया है। और आप जानते ही है कि पूरा का पूरा खेल ही हमारे दिमाग यानि कि अवचेतन मन का होता है। अवचेतन मन का साधारण सा नियम है कि यदि आप मानते है कि आप गरीब है तो आप कभी भी गरीबी से बाहर नहीं निकल सकते। यदि आप मानते है कि हमारे पास तो पैसा टिकता ही नहीं है तो यकीन मानिए कि आपके पास पैसा नहीं टिकेगा। इसी कारण कुछ लोग मेहनत तो बहुत करते है लेकिन उनका सारा पैसा अस्पताल या कोई भी अन्य अचानक आई बाधाओं में खर्च हो जाता है।
आज की ये Money Affirmation आपके अवचेतन मन को री-प्रोग्राम करेगी और पैसे के लिए आपके मन में सकारात्मक दृष्टिकोण बनायेंगी जिससे आपको कुछ ही दिनों में परिवर्तन दिखने लगेगा। इसके लिए आपको सकारात्मक रहना होगा। कई बार हम बातों-बातों में बोल देते है कि "अरे यार, पैसा कहाँ है हमारे पास? इतनी मेहनत करते है फिर भी पता नहीं क्यों पैसा तो टिकता ही नहीं है।" ऐसी बातें आपको नहीं बोलनी है क्योंकि इससे आपके अवचेतन मन के पास इसी प्रकार का संदेश जाता है। यदि आप बार-बार ऐसी नकारात्मक बातें दोहराएंगे तो आपकी इन Positive Money Affirmation का भी कोई फायदा नहीं होने वाला है। इसीलिए सकारात्मक रहिए और नीचे दी गई प्रत्येक Money Affirmations को इस तरह महसूस करिए कि ये बिल्कुल सच है। आप चाहे तो इन Money Affirmations को तेज भी बोल सकते हो या फिर मन ही मन भी दोहरा सकते हो। आइए पढ़ते है Money Affirmation in Hindi
  • मैँ बहुत धनवान हूँ और मेरे पास बहुत पैसा है।
  • पैसा मुझसे बहुत प्रेम करता है और मेरी तरफ खींचा चला आता है।
  • मैँ समृद्धि को आकर्षित करने वाली चुंबक हूँ।
  • मैंने पैसे से अपनी सारी जरूरते और शौक पूरे कर लिए है।
  • मैँ अपने काम में पूरी तरह सफल हूँ और खूब पैसा कमा रही हूँ।
  • मैँ और मेरे परिवार वाले बहुत खुश है और इस अमूल्य जीवन का आनंद ले रहे है।
  • मैँ अपने जीवन में समृद्धि (Prosperity) के लिए कृतज्ञ हूँ। 
  • मेरे हर काम से मुझे आर्थिक समृद्धि मिल रही है।
  • मेरा समाज मेरे कारण गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
  • मेरे मन में मेरे काम के लिए रोज नए ideas आते है और मेरा प्रत्येक idea सफल हो जाता है और मेरी आर्थिक समृद्धि और अधिक बढ़ जाती है।
  • मेरा पैसों के प्रति नजरिया बहुत सकारात्मक है।
  • पैसों के लिए मेरे मन में कोई चिंता नहीं है क्यूंकी मैँ जानती हूँ पैसा मेरी तरफ आ रहा है।
  • मैँ पूरे ईमानदारी से काम करती हूँ और ईमानदारी से ही पैसे कमाती हूँ इसीलिए पैसे भी मेरे लिए कृतज्ञ है।
  • मुझे अपना काम करने में बहुत आनंद आता है इसीलिए मेरे लिए पैसे कमाना बहुत आसान है।
  • मेरे bank account में वर्तमान balance ______ (अपनी इच्छानुसार रुपये भरे) रुपयों का है।
  • पैसा मेरी तरफ सभी निर्धारित और अनिर्धारित तरीकों से आता है।
  • मैँ अपने पैसे को सदैव सही दिशा में लगाती हूँ, जिसे मैँ और अधिक समृद्ध हो जाती हूँ।
  • मुझे अपना काम करके पैसा कमाने में बहुत आनंद आता है और इसीलिए पैसा भी मेरे पास आना चाहता है।
  • मेरी आर्थिक समृद्धि बढ़ती जा रही है और मैँ रोजाना और अधिक धनवान बनती जा रही हूँ।
  • मेरे पास मेरी पसंद की सब मूल्यवान चीज़े है।
  • मेरा ईमानदारी से कमाया हुआ पैसा रोज मुझे मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक उन्नति दे रहा है।
  • पैसा मेरे पास आना चाहता है।
  • मेरे पास हमेशा पैसा प्रचुरता में रहता है जिसे मैँ मनचाहे तरीके से उपयोग कर सकती हूँ।
  • मैँ पैसे को बहुत अच्छी तरह से प्रबंध करना जानती हूँ।
  • मैँ पैसे को सामाजिक कार्यों में लगाकर अन्य लोगों को भी सुख और खुशी देती हूँ।
  • मेरा धन प्रत्येक दिन बढ़ रहा है और मैँ इसे समझदारी से उपयोग कर रही हूँ।
  • मैँ खुले दिल से पैसों का स्वागत और धन्यवाद करती हूँ।
  • मैँ अपनी आर्थिक समृद्धि के लिए ईश्वर का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूँ।
  • मैँ अपने bank balance के लिए ईश्वर का धन्यवाद करती हूँ।
  • मुझे धन कमाने के रोजाना नए तरीके सुझाने के लिए इस ब्रह्मांड का तहे-दिल से धन्यवाद करती हूँ।
  • मेरे सारे शौक पूरे करने के लिए मैँ ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हूँ।
  • धन्यवाद ब्रह्मांड, मेरे जीवन में धन की इस असीमित प्रचुरता के लिए।
  • जब भी मैँ कहीं money invest करती हूँ तो investment के बाद कई गुना money मेरे पास आती है।
  • मेरा Subconscious Mind Money को आकर्षित करता है।
  • मैंने मेरे सारे Financial Goals प्राप्त कर लिए है और अब रोजाना Financial Prosperity में नई ऊँचाइयाँ छु रही हूँ।
  • Thankyou Universe, मेरे जीवन में धन की प्रचुरता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
  • Thankyou Money, मेरे प्रति स्नेह और दयालुता के लिए।

क्या Money Affirmation सच में काम करती है?

Money Affirmation आपके अवचेतन मन में पैसों के लिए बने Negative Belief System को तोड़ती है और आपका पैसों के लिए नजरिया सकारात्मक बनाती है। हममें से अधिकांश ने यही बात सुनी होती है कि अपनी ज़िंदगी में पैसों की प्रचुरता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। और कड़ी मेहनत का नाम सुनते ही हमारे मन में कोई बहुत अधिक तपने वाली और पीड़ादायक स्थितियों में मेहनत करने का चित्र आता है और इसे कारण हमें लगता है कि शायद हम कभी मनचाही आर्थिक समृद्धि हासिल ना कर पाए। लेकिन प्यारे दोस्तों, मेहनत और कड़ी मेहनत में देखा जाए तो कोई अंतर नहीं होता। बात बस परिस्थितियों की होती है। आप भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरे मन से जो भी थोड़ा-बहुत कर रहे है, वो भी मेहनत की ही श्रेणी में आता है। यदि आपका नजरिया सकारात्मक है तो इतनी मेहनत आपकी आर्थिक सफलता के लिए पर्याप्त है। यह ब्रह्मांड इस नियम पर काम करता है कि जैसे आपके विचार होंगे, आपको वैसा ही फल मिलेगा। तो यदि आप ऊपर दी गई Money Affirmation को पूरे विश्वास के साथ रोजाना दोहराते है तो आपका अवचेतन मन री-प्रोग्राम हो जाएगा या आसान शब्दों में कहूँ तो आपकी ये Money Affirmation अवचेतन मन तक पहुँच जाएगी और आप जानते है कि अवचेतन मन तक कोई भी विचा पहुंचते ही यह उस पर काम करना शुरू कर देता है। पर इस बीच में आपको अपने मन में कोई भी नकारात्मक बात न तो बोलनी है, न ही सुननी है और न ही नकारात्मक विचार पर ध्यान केंद्रित करना है। जब भी आपके मन में नकारात्मक विचार आए तो तुरंत उसे Positive Affirmation या Gratitude Affirmation के साथ बदल दीजिए। 
यदि आप नकारात्मक विचार पर ध्यान केंद्रित करते है तो अपने अवचेतन मन की कारवाई को रोक देते है। कई बार नकारात्मक विचार मन में आते है लेकिन उन्हे खत्म करने का एक ही तरीका है कि आप उन्हे Positive Affirmations के साथ बदल दीजिए। इससे आपकी अवचेतन मन की कारवाई पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा और धीरे-धीरे आपको नकारात्मक विचार आना भी बंद हो जाएंगे। 

Money Affirmation कब बोलनी चाहिए?

वैसे तो आप दिन में कभी भी जब आपका मन बिल्कुल शांत, सकारात्मक और प्रसन्नचित हो, उस समय आप ये Money Affirmations बोल सकते है क्योंकि जब मन प्रसन्नचित हो तो हमारी Affirmations के साथ अधिक प्रबल भावनाएं जुड़ जाती है। किसी विचार के लिए आपकी भावनाएं जितनी अधिक प्रबल होगी, वह उतना ही जल्दी Manifest होगा। परंतु सामान्यतः हम सभी प्रकार की Manifestation Techniques और Affirmations को रात को सोने से तुरंत पहले और सुबह उठने के तुरंत बाद करने की सलाह देते है क्योंकि इस समय आपका मस्तिष्क (Brain) Theta Frequency पर होता है और इस समय आपके अवचेतन मन तक आसानी से बात पहुँच जाती है। आपने देखा होगा कि अधिकांश बच्चों की 7 साल तक सीखने की क्षमता अधिक होती है क्योंकि 7 साल तक की उम्र तक उनका मस्तिष्क Theta Frequency पर काम करता है। आप सुबह जागने के तुरंत बाद बिस्तर पर ही इन Money Affirmations को बोलिए और अगर आपके लिए संभव है तो सुबह के पहले 37 कदमों के लिए प्रत्येक कदम के साथ एक Money Affirmation को दोहराइए। इसी प्रकार, रात को बिस्तर पर जाने के बाद आपको ये Money Affirmations बोलनी है। 

Money Affirmation को कितने दिनों तक बोलना चाहिए?

Affirmations को बोलने के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है कि इन्हे आपको कितने दिनों तक बोलना चाहिए। पर कई शोधों में वैज्ञानिकों ने जाना है कि Human Brain (मानव मस्तिष्क) 21 दिनों में री-प्रोग्राम हो जाता है इसलिए आपको कम से कम 21 दिन तो ये Money Affirmation जरूर बोलनी है। इन 21 दिनों में आपको अच्छे परिणाम जरूर मिलेंगे जिससे आप इसे हमेशा करने के लिए  प्रेरित होंगे। Money Affirmation को हमेशा बोलने में कोई दिक्कत नहीं है, आप इन्हे अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना सकते है। 

आज आपने क्या जाना 

आज मैंने आपको Money Affirmation in Hindi के बारे में बताया। ये Money Affirmation आपके जीवन में जरूर चमत्कार करने वाली है। इन Money Affirmations से अब तक लाखों लोगों ने मनचाहे परिणाम पाए है और आप भी जरूर अपने मनचाहे परिणाम प्राप्त करेंगे। ब्रह्मांड का यह आकर्षण का नियम सार्वभौम है अर्थात सभी लोगों पर समान रूप से लागू होता है, इसीलिए यदि किसी एक को भ मनचाहा परिणाम मिला है तो आपको भी जरूर मिलेगा। आप इसे 21 दिन जरूर करके देखे और जब आपको परिणाम मिल जाए तो हमारे साथ अपनी Law of Attraction Success Story जरूर शेयर करें। हमें बहुत खुशी होगी। धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.