369 Manifestation Technique in Hindi: हर इच्छा को पूरा करे

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में मैँ आपको Law of Attraction की बहुत ही powerful manifestation technique के बारे में बताने वाली हूँ। 369 Manifestation Technique बहुत ही आश्चर्यजनक परिणाम देने वाली Manifestation Technique है। इस टेक्नीक के द्वारा आप अपनी किसी भी इच्छा को manifest कर सकते है। नौकरी, व्यवसाय, पैसा, स्वास्थ्य, कोई रिश्ता, कोई आदत छोड़नी हो या किसी भी इच्छा को आप 369 Manifestation Technique के द्वारा पूरी कर सकते है।

369 Manifestation Technique in Hindi: हर इच्छा को पूरा करे

369 Manifestation Technique कैसे करे, 369 Manifestation Technique for job, 369 Manifestation Technique example in Hindi, how to do 369 Manifestation Technique in Hindi, Importance of 3-6-9 in Hindi, 3-6-9 अंकों का महत्व, 369 Tesla Code, History of 369 Manifestation Technique in Hindi, 369 Manifestation Technique का इतिहास, 369 टेस्ला कोड, 369 Manifestation Technique क्या है, what is 369 Manifestation Technique in Hindi, powerful manifestation technique, Manifestation Technique, 369  Manifestation Technique in Hindi, 369  Manifestation Technique, 369  Manifestation Technique in Hindi: हर इच्छा को पूरा करे


369 Manifestation Technique सहित सभी प्रकार की Manifestation Techniques, Law of Attraction के सिद्धांत पर काम करती है। Law of Attraction के अनुसार यदि आपके विचार सकारात्मक है तो आपको परिणाम भी सकारात्मक मिलेंगे और यदि आपके विचार नकारात्मक है तो आपको परिणाम भी नकारात्मक ही मिलेंगे अर्थात आपके विचार ही आपका जीवन बनाते है।
यदि आपको अपनी ज़िंदगी में बार-बार नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और आप चाहकर भी इनसे बाहर नहीं निकल पा रहे है तो आप इन परिस्थितियों को बदलने में अपनी ऊर्जा व्यर्थ करना बंद कर दीजिए। बल्कि अपनी आंतरिक शक्ति पर काम करिए। जो भी परिवर्तन आप अपने अंदर अर्थात अपने विचारों में करेंगे, वो आपको बाहरी दुनिया अर्थात वास्तविक जीवन में भी देखने को जरूर मिलेगा।
डॉ. जो डिस्पेनजा (Dr. Joe Dispenza) कहते है कि Your personality creates your personal reality अर्थात आपका व्यक्तित्व ही आपकी व्यक्तिगत वास्तविकता बनाता है। यदि आपके विचार सकारात्मक और आनंदित करने वाले है तो आपका जीवन भी सकारात्मक और आनंददायक होगा लेकिन यदि आप निराशाजनक विचारों वाले है तो आपका वास्तविक जीवन भी निराशाजनक ही होगा।
यहाँ तक की वेदों में भी कहा गया है कि "यथा दृष्टि, तथा सृष्टि" अर्थात जैसी आपकी संसार के प्रति दृष्टि होगी, वैसा ही आपके लिए संसार बन जाएगा। इसीलिए अपने विचारों में परिवर्तन के द्वारा आप पूरे ब्रह्मांड को भी नियंत्रित कर सकते है।
369 Manifestation Technique भी आपकी इच्छा के प्रति आपके विचारों को अधिक प्रबल बनाती है और जब आपके विचार प्रबल होंगे तो वे आसानी से ब्रह्मांड तक पहुँच जाएंगे और आपके विचारों के अनुसार ही आप चीज़े आकर्षित करने लगेंगे।

369 Manifestation Technique क्या है (what is 369 Manifestation Technique)

369 Manifestation Technique, अपनी किसी भी इच्छा को ब्रह्मांड तक पहुँचाने के लिए Manifestation Method है। 369 Manifestation Technique में आपको अपनी Affirmation को सुबह के समय 3 बार, दोपहर में 6 बार और रात को सोने से पहले 9 बार लिखना होता है, अर्थात दिन में कुल 18 बार लिखना होता है। लिखने के साथ-साथ आपको कल्पना करनी होती है जैसे कि आपकी इच्छा सच में पूरी हो गई है।
जिन लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वो Affirmation को रोजाना लिख पाए, वे लोग पहले दिन सुबह के समय 3 बार, दोपहर में 6 बार और रात में सोने से पहले 9 बार इन Affirmation को लिख ले और बाद में उन्हे रोजाना लिखने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब उन्हे केवल रोजाना सुबह के समय 3 बार, दोपहर में 6 बार और रात को सोने से पहले 9 बार पढ़ना है और कल्पना (Visualize) करनी है कि उनकी वे Affirmation सच हो गई है। 

बाकी Manifestation Technique की तरह 369  Manifestation Technique भी दोहराव और विश्वास के आधार पर काम करती है अर्थात यदि आप किसी भी विचार को पूरे विश्वास के साथ बार-बार दोहराते है तो वो विचार आपके अवचेतन मन तक पहुँच जाता है और आपका अवचेतन मन उसे सच कर देता है। 

369 Manifestation Technique का इतिहास: 369 टेस्ला कोड (History of 369 Manifestation Technique: 369 Tesla Code)

19 वीं सदी के महान वैज्ञानिक तथा रेडियो, रिमोट और एयर कन्डिशनर के जनक निकोला टेस्ला को 369 Manifestation Technique का आविष्कारक कहा जाता है। निकोला टेस्ला 3, 6 और 9 अंकों को बहुत महत्व देते थे। कहा जाता है कि निकोला टेस्ला यदि किसी नई बिल्डिंग में जाते थे तो पहले उस बिल्डिंग के चारों ओर 3 चक्कर लगते और उसके बाद ही उस बिल्डिंग में प्रवेश करते। वो केवल उन्ही होटल कमरों में रुकते थे जिन कमरों के नंबर में 3 का पूरा भाग जाता हो। और तो और निकोला टेस्ला अपने खाने की प्लेट भी 18 नैपकिन से साफ करते थे क्योंकि 18 एक ऐसी संख्या है जिसमे 3, 6 और 9 का पूरा पूरा भाग जाता है। इस तरह वो अपने प्रयोगों में भी 3, 6 और 9 अंकों का उपयोग करते थे और प्रयोगों की जांच भी 3, 6 और 9 के आधार पर करते तो उनके प्रयोग कभी भी असफल नहीं होते।
निकोला टेस्ला ने कहा था कि यदि आप 3, 6 और 9 अंकों का महत्व जानते है तो ब्रह्मांड की चाबी आपके पास है। शायद निकोला टेस्ला दुनिया को इन अंकों का रहस्य बताना चाहते थे लेकिन उस समय उनकी यह तकनीक ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हो पाई क्योंकि लोग विज्ञान के प्रति इतने जागरूक नहीं थे। एक कारण ये भी है कि लोग आमतौर पर उन्ही चीजों को ज्यादा महत्व देते है जो दिखाई देती है लेकिन वर्तमान में हमारे पास अनेक उदाहरण है जिनसे हमे पता चलता है कि अदृश्य चीजों का भी अस्तित्व होता है। उदाहरण के लिए, हम बिजली (Electricity) को नहीं देख पाते लेकिन बिजली की सहायता से सारे छोटे-बड़े काम करते है। बिजली अदृश्य होने के बावजूद भी इसका अस्तित्व है तो हम आसानी से मान सकते है कि ऐसे और भी बहुत सारे रहस्य है जो अदृश्य है परंतु वास्तविक है।
इसी तरह Law of Attraction को हम नहीं देख पाते लेकिन फिर भी इसका अस्तित्व है। लाखों-करोड़ों लोगों ने 369 Manifestation Technique की सहायता से अपने सपनों को पूरा किया है।

3, 6, 9 अंकों का महत्व (Importance of 3, 6 and 9)

आइए 3, 6 और 9 अंकों के महत्व के बारे में जानते है। बहुत सारी गणितीय गणनाओं (Mathematical Calculations) के द्वारा इन अंकों का महत्व बताया गया है लेकिन यहाँ हम कुछ सामान्य उदाहरणों के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे जिनसे आपको यकीन हो जाएगा कि वास्तव मैँ ये अंक बहुत प्रभावशाली है। 
अंक ज्योतिष में अंक 3 का बहुत महत्व माना जाता है। माना जाता है कि इंसान की सारी इच्छाएं, सारी भावनाएं, सारे विचार 3 से ही उत्पन्न होते है। हिन्दू धर्म में भी अंक 3 का बहुत महत्व माना जाता है। हिन्दू धर्म में त्रिदेव है - ब्रह्म, विष्णु तथा महेश। हिन्दू धर्म में भगवान शिव के भी 3 नेत्र है जो कि सत्य, चित्त और आनंद के प्रतीक है। नदियों के त्रिवेणी संगम को भी बहुत शुभ माना जाता है। इस प्रकार 3 अंक बहुत प्रभावशाली है।
अंक 6 हमारी आंतरिक शक्ति प्रतीक है। अंक 6 को जगाकर हम अपने अंदर की ऊर्जा का प्रवाह कर सकते है। इसी आंतरिक ऊर्जा से आप अपनी इच्छा तक पहुँचने के मार्ग में आने वाली सारी बाधाओं को पार कर सकते है। The Book of Genesis के मुताबिक भगवान ने भी इस सृष्टि को 6 दिनों में बनाया था। ज्योतिष में शुक्र को अंक 6 के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जिसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं में कुछ न कुछ मात्रा में कार्बन मौजूद होता है और कार्बन का परमाणु क्रमांक भी 6 ही है।
हम सभी मनुष्य अपने कहीं ना कहीं अपने भूतकाल (Past) से बहुत जुड़े होते है और इसी कारण अपने वर्तमान पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते। अंक 9 इसी past को हमसे अलग करके हमारे अंदर की नकारात्मकता को खत्म करता है। बाइबल में भी भगवान की पवित्र आत्मा के 9 फलों के बारे में बताया गया है- विश्वास, नम्रता, अच्छाई, खुशी, दयालुता, सहनशीलता, प्रेम, शांति और आत्म-नियंत्रण

इस प्रकार आपने देखा कि ये 3, 6 और 9 अंक बहुत विशेष है और जैसा कि निकोला टेस्ला ने बताया हम इन अंकों के द्वारा ब्रह्मांड का रहस्यमयी दरवाजा खोल सकते है। और यह उतना ही आसान है जितना आप फ्रिज का दरवाजा खोलकर पानी निकालकर पीते है, बस आपको ब्रह्मांड की प्रक्रिया पर विश्वास रखना होगा।

369 Manifestation Technique कैसे करे (how to do 369 Manifestation Technique)

369 Manifestation Technique को करना बहुत आसान है। आप स्वयं पर पूरा विश्वास रखे कि आप जिस भी चीज को चाहते है, उसे manifest कर सकते है। आइए नीचे दिए गए कुछ आसान चरणों में समझते है कि 369 Manifestation Technique कैसे करे

1. अपनी एक इच्छा निर्धारित करें (Set your one desire)

हमारी बहुत सारी इच्छाएं होती है। कई बार हम सारी इच्छाओं को एक साथ ही पूरा करना चाहते है परंतु किसी भी Manifestation Technique को आपको एक समय में अपनी एक ही इच्छा के लिए करना चाहिए। यदि आप एक ही समय में 2 या इससे भी अधिक इच्छाओं के लिए Manifestation Technique कर रहे हो तो हो सकता है कि आपका अवचेतन मन (Subconscious Mind) भ्रमित (confuse) हो जाए और आपको अपनी इच्छा के अनुसार परिणाम ना मिले।
आइए इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते है- मान लीजिए कि आप सफेद और लाल रंग दोनों एक साथ Manifest कर रहे है तो हो सकता है कि आपको अपनी इच्छा के अनुसार दोनों रंग मिल जाए लेकिन कई बार ये भी हो सकता है कि आपको इन दोनों रंगों का मिश्रण गुलाबी रंग मिल जाए अर्थात परिणाम आपकी इच्छा के अनुसार ना मिले तो इसीलिए बेहतर होगा कि आप जब किसी एक इच्छा के लिए Manifestation Technique को पूरी कर ले, उसके बाद ही किसी दूसरी इच्छा के लिए Manifestation Technique को फॉलो करे।
आप अपनी ऐसी इच्छा चुने, जिसे आप दिल से पूरा करना चाहते हो और आपको विश्वास हो कि इसे पूरा किया जा सकता है, इससे यह 369 Manifestation Technique आपके लिए और भी अच्छे से काम करेगी।

2. अपनी Affirmation बनाएं (Make your Affirmation)

अब आपको अपनी इच्छा प्रकट करने वाली कोई एक Affirmation बनानी है। Affirmation का मतलब है कि आपको अपनी इच्छा को व्यक्त करने वाला कोई सकारात्मक वाक्य (Positive Sentence) बनाना है। आपकी Affirmation छोटी होनी चाहिए ताकि आप इसे आसानी से दिन में 18 बार लिख सके। आपकी Affirmation में कृतज्ञता (Gratefulness), खुशी (Happiness) बताने वाले शब्द हो तो आपको इस Affirmation कि कल्पना करने (Visualize) करने में आसानी होगी।
उदाहरण के लिए, यदि मैँ कोई सरकारी नौकरी पाना चाहती हूँ तो मेरी Affirmation इस प्रकार होगी कि "धन्यवाद ब्रह्मांड, मुझे मेरी पसंदीदा नौकरी मिल गई है।"
आप अपनी Affirmation को अधिक से अधिक स्पष्ट बनाने कि कोशिश करें। जैसे कि ऊपर बताई गई Affirmation में आप अपनी पसंदीदा सरकारी नौकरी का नाम भी लिख सकते है।

3. सुबह के समय अपनी Affirmation को 3 बार लिखे (Write your affirmation 3 times in morning)

अब आपको अपनी Affirmation को सुबह तीन बार लिखना है। वैसे तो सुबह के समय आप कभी भी इन Affirmation को लिख सकते हैं परंतु बेहतर होगा कि आप इसे उठने के तुरंत बाद लिखें क्योंकि इस समय आपका अवचेतन मन अधिक सक्रिय होता है। अगर आपके पास Affirmation को लिखने का समय नहीं है तो आपने जो पहले दिन Affirmation लिखी थी उनको तीन बार पढ़ लीजिए। ध्यान रहे कि आपको पढ़ने के साथ-साथ इस Affirmation के पूरी होने की कल्पना (Visualization) भी करनी है। 

4. दोपहर में अपनी Affirmation को 6 बार लिखे (Write your affirmation 6 times in afternoon)

दोपहर के समय आपको अपनी Affirmation 6 बार लिखनी है। यदि आपके पास लिखने के लिए समय नहीं है तो आपने जो पहल दिन दोपहर में Affirmation लिखी थी, उन्हें छह बार पढ़ भी सकते हैं। लेकिन साथ में उनकी पूरी होने की कल्पना करिए और उसे खुशी को महसूस करिए

5. रात को सोने से पहले अपनी Affirmation को 9 बार लिखे (Write your affirmation 9 times before sleep)

अब आपको रात को सोने से ठीक पहले अपनी Affirmation को 9 बार लिखना है। पहले की तरह ही यदि आपके पास लिखने के लिए टाइम नहीं है तो आप इन Affirmation को 9 बार पढ़ भी सकते हैं। आपका सोने से पहले आखिरी काम इन Affirmation को लिखना ही होना चाहिए क्योंकि सोने से ठीक पहले आपका चेतन मन थका हुआ होता है इस कारण आपका कोई भी विचार बिना चेतन मन की निगरानी के सीधे अवचेतन मन तक पहुंच जाता हैं। जब आप सो रही होती हैं, उस समय भी आपका अवचेतन मन कम कर रहा होता है। इसलिए यदि आपका सोने से ठीक पहले आखिरी विचार आपकी Affirmation होगी तो आपका अवचेतन मन पूरी रात इस पर काम करता रहेगा।

6. अपनी इच्छा पूरी होने कि कल्पना करें (Visualize your desire)

जब भी आप Affirmation लिखे या पढे तो उसके साथ-साथ में Affirmation की कल्पना भी करें, जैसे कि यह सच में पूरी हो गई है। आप अपनी इच्छा पूरी होने की उस खुशी को महसूस करिए। अपनी इच्छा पूरी होने की काल्पनिक तस्वीर को देखिए। आपका अवचेतन मन वास्तविक और काल्पनिक चित्र में फर्क नहीं पर पाता। इसलिए जब आपका काल्पनिक चित्र अवचेतन मन के पास पहुंचेगा तो वह उसे सच मान लेगा और उसे पूरा करने में लग जाएगा।

7. सकारात्मक रहिए (Be positive)

अपनी इच्छा के प्रति पूरे दिन सकारात्मक रहिए। जब भी आपके मन में अपनी इच्छा के प्रति कोई भी नकारात्मक विचार आए तो उसे अपने सकारात्मक एफर्मेशंस के साथ बदल दीजिए। अपनी इच्छा के प्रति नकारात्मक सुनने, नकारात्मक देखने या नकारात्मक बोलने से बचिए। यदि आप अपनी इच्छा पर संदेह करते है तो आप अपने अवचेतन मन कि कारवाई को रोक देते है इसीलिए अपने अवचेतन मन पर भरोसा रखे कि वो इसे जरूर सच करेगा।

8. कम से कम 21 दिनों तक जरूर करे (Do this for minimum 21 days)

आपको 369  Manifestation Technique को कम से कम 21 दिनों तक जरूर करना है क्योंकि 21 दिनों में आपका subconscious mind री-प्रोग्राम हो जाता है। परंतु यदि आप करना चाहे तो इसे 1 महीने के लिए भी कर सकती है। 

9. मुक्त कर दीजिए (Let go)

आप 369 Manifestation Technique को 21 दिन या 1 महीने तक लगातार करें। हो सकता है कि आपको अपने मनचाहे परिणाम इस 1 महीने के भीतर ही मिल जाए परंतु ना मिले तो भी घबराने कि आवश्यकता नहीं है। Trust on God's timing अर्थात भगवान के निर्धारित किये हुए समय पर भरोसा रखे। आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी। परंतु 1 महीने के बाद इस 369 Manifestation Technique को करना छोड़ दीजिए और अपनी उस इच्छा से पूरी तरह अलग (detach) हो जाइए। आपकी इच्छा कैसे पूरी होगी, कब पूरी होगी, पूरी होगी भी या नहीं, ऐसे सवालों पर बिल्कुल भी विचार ना करे।
लगभग Manifestation तभी पूरी होती है जब आप उन्हे पूरी तरह let go कर देते है। अधिकांश लोग तो उनके बारे में भूल ही जाते है और तब उनको परिणाम मिलता है। हो सकता है कि शुरुआत में आपके लिए पूरी तरह अलग होना संभव नहीं हो लेकिन यदि आप शुरुआती दिनों में अपनी इच्छा के बारे में नहीं सोचेगी तो कुछ दिनों में आप इससे detach हो जाएंगी।

10. Action लीजिए (Take action)

Law of Attraction के शब्द Attraction में ही Action शब्द छुपा हुआ है। अब आपको अपनी इच्छा कि पूर्ति के लिए कोई कार्य करना है। हो सकता है, कुछ इच्छाओ के लिए आप कोई भी Action न ले पाए जैसे- Relationship issue, Health issues तो उनको आप भगवान पर ही छोड़ दीजिए। परंतु जैसे कि यदि आप सरकारी नौकरी Manifest कर रहे हो तो आपको पढ़ना पड़ेगा, आपको इग्ज़ैम देना होगा आदि। हो सकता है कि ब्रह्मांड आपके लिए सुझाव भेजे या आपकी सहायता के लिए किसी को भेजे। कुछ भी हो सकता है, लेकिन आप इसके बारे में विचार ना करे। ए अब ब्रह्मांड का काम है और वो इसे अपने तरीके से करेगा। 

369 Manifestation Technique example

अगर आप नहीं समझ पा रहे है कि 369 Manifestation Technique में अपनी इच्छाओं को कैसे लिखना है तो आप नीचे दी गई तस्वीर को देखकर समझ सकते है।

369 Manifestation Technique example, 369 Manifestation Technique कैसे करे, 369 Manifestation Technique for job, 369 Manifestation Technique example in Hindi, how to do 369 Manifestation Technique in Hindi, Importance of 3-6-9 in Hindi, 3-6-9 अंकों का महत्व, 369 Tesla Code, History of 369 Manifestation Technique in Hindi, 369 Manifestation Technique का इतिहास, 369 टेस्ला कोड, 369 Manifestation Technique क्या है, what is 369 Manifestation Technique in Hindi, powerful manifestation technique, Manifestation Technique, 369  Manifestation Technique in Hindi, 369  Manifestation Technique, 369  Manifestation Technique in Hindi: हर इच्छा को पूरा करे

इस तस्वीर में weight loss के लिए Affirmation है कि "Thankyou God, my weight is 57 kg." और इस एक ही Affirmation को सुबह के समय 3 बार, दोपहर में 6 बार और रात में 9 बार लिखा गया है। इनकी Affirmation भी छोटी है और इसमे इनकी भावनाएं (जैसे Thankful) शामिल है जिससे इनको कल्पना करने में आसानी होगी। इसी तरह आपको भी अपनी Affirmation को कम से कम 21 दिनों तक लिखना है। 

369 Manifestation Technique for job

अधिकतर लोगों का सवाल होता है कि क्या हम 369 Manifestation Technique से नौकरी manifest कर सकते है? जी हाँ, आप 369 Manifestation Technique से job भी manifest कर सकते है।
आपको अपनी मनपसंद नौकरी के लिए Affirmation बनानी है जैसे कि मैँ अगर किसी कंपनी में मैनेजर का पद manifest करना चाहती हूँ तो मेरी manifestation होगी कि "धन्यवाद भगवान, मैँ _____ कंपनी में मैनेजर के पद पर हूँ। मैँ बहुत खुश हूँ।" आप भी इसी तरह की अपनी Affirmation बनाइये।
अब आपको इस Affirmation को 3 बार सुबह लिखना है, फिर 6 बार दोपहर में लिखना है और रात को सोने से पहले 9 बार लिखना है। साथ-साथ आपको अपनी Affirmation को Visualize भी करना है।
1 महीने तक लगातार 369 Manifestation Technique करने के बाद इसे let go कर दीजिए। यदि आपका कोई भी दिन बीच में छूट जाता है तो आप इसे दोबारा पहले दिन से शुरू करे। आपको परिणाम जरूर मिलेंगे।

FAQ: Frequently Asked Questions  

1. 369 Manifestation Technique करते समय यदि किसी दिन यह Manifestation Technique नहीं कर पाते है तो क्या करें?

यदि आप 369 Manifestation Technique को लगातार 21 दिनों तक नहीं कर पाते है और कोई दिन बीच में छूट जाता है तो आप दोबारा पहले दिन से इस Manifestation Technique को शुरू करें और इस बार पूरा करने का संकल्प ले।

2. 369 Manifestation Technique कितने दिनों के लिए करनी चाहिए?

आप 369 Manifestation Technique को कम से कम 21 दिनों के लिए जरूर करें लेकिन यदि आप चाहे तो इसे 1 महीने तक भी कर सकते है। कई शोधों से पता चला है कि मनुष्य का मस्तिष्क 21 दिनों में री-प्रोग्राम हो जाता है तो आप इसे कम से कम 21 दिनों के लिए तो जरूर करें।

3. क्या 369 Manifestation Technique में let go करना जरूरी है?

वैसे कई बार बिना let go के ही परिणाम मिल जाते है लेकिन ऐसा तब होते है जब आप अपनी इच्छा के लिए बहुत सकारात्मक होते है और आपका मन अपनी इच्छा के लिए शांत हो। यदि आपके मन में 369 Manifestation Technique करने के बाद भी सवाल आ रहे है कि मेरी इच्छा कब पूरी होगी या कैसे पूरी होगी तो ये तरह के नकारात्मक विचार ही है तो इन मामलों में अपनी इच्छा को let go करना जरूरी होता है।

4. क्या मैँ 369 Manifestation Technique में लिखने कि बजाय टाइप कर सकती हूँ?

जी हाँ, आप किसी भी Manifestation Technique में लिखने में सहज नहीं है तो टाइप भी कर सकती है। इसमे कोई दिक्कत नहीं है। आपको बस अपनी Manifestation पर विश्वास रखना है।

5. क्या मैँ 369 Manifestation Technique को एक बार करने के बाद फिर से शुरू कर सकती हूँ?

हाँ, आप एक बार अपनी किसी इच्छा के लिए 369 Manifestation Technique को करने के बाद फिर से ये Manifestation Technique शुरू कर सकते है। आप इसे जितनी बार आपका मन चाहे, उतनी बार कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.